Thursday, November 11, 2010

15 दिसंबर 2010 तक भरे जाएंगे खाली पद

चंडीगढ़. प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग खाली पड़े सभी पद भरने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार की तरफ से बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कहा गया कि खाली पड़े पद जल्दी ही भर दिए जाएंगे। चीफ जस्टिस मुकुल मुदगल व जस्टिस रंजन गोगोई की खंडपीठ ने मामले पर 25 नवंबर के लिए अगली सुनवाई तय की है।


प्रदेश सरकार ने कहा है कि 9170 प्राइमरी स्कूल शिक्षकों की भर्ती 15 दिसंबर तक कर ली जाएगी। अन्य खाली पद कर्मचारी चयन आयोग के सहयोग से 31 मार्च तक भर लिए जाएंगे। पंजाब सरकार ने भी ऐसा ही बयान हाईकोर्ट में दिया है।


पंजाब के एडीशनल एडवोकेट जनरल रुपिंदर खोसला ने अदालत में कहा कि 31 दिसंबर 2010 तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और जनवरी माह में इन शिक्षकों को नियुक्तियां दे दी जाएंगी। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 28 हजार पद खाली पड़े हैं। खाली पदों को भरने की मांग से जुड़ी अलग अलग याचिकाओं पर राज्य सरकारों के स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से ये आंकड़े अपने जवाब में दिए गए हैं

No comments:

Post a Comment