Saturday, November 20, 2010

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लेगा जेबीटी परीक्षा

शिक्षा विभाग ने जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) परीक्षा और उसके सिलेबस तैयार करने जिम्मेदारी अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सौंप दी है। जेबीटी शिक्षण संस्थान भी अब शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होंगे। शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत 2011 में जेबीटी के दोनों वर्षो की परीक्षा शिक्षा बोर्ड ही लेगा।

हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि संबद्धता के नियमों में कोई फेरबदल किया गया है या नहीं, लेकिन इसी सत्र से बोर्ड संबद्धता देने का कार्य शुरू देगा। अब तक जेबीटी शिक्षण संस्थानों को एससीईआरटी गुड़गांव संबद्धता देती थी और सिलेबस कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के माध्यम से तैयार कराया जाता था।

No comments:

Post a Comment